सभी खबरें
एमपी सरकार एक्शन में, सुबह तक 8 शाम तक 10 और चावल मिल सील, तीन अधिकारी हुए सस्पेंड
एमपी सरकार एक्शन में, सुबह तक 8 शाम तक 10 और चावल मिल सील, तीन अधिकारी हुए सस्पेंड
जनता के बीच खराब अनाज पहुंचने के बाद मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. आज सुबह तक 8:00 चावल मिल सील किए गए थे, वही शाम तक 10 और चावल मिल सील कर दिए गए. इसके साथ ही 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया.
इस पूरे मामले की जांच अब आर्थिक अपराध शाखा करेगी. पीएमओ ने इस पूरे मामले पर शिवराज सरकार से जवाब मांगा था जिसके बाद शिवराज सरकार एक्शन में आ गई.
केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की ओर से मध्य प्रदेश में पीडीएस का जो चावल राशन दुकानों से कोरोना काल के दौरान गरीबों को बांटा गया था वह खाने योग्य नहीं था…जिसके बाद विपक्ष