पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में बांग्लादेश सरकार ने किया राष्ट्रीय शोक का ऐलान
नई दिल्ली/आयुषी जैन– देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी नई दिल्ली के आर्मी अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया पूर्व राष्ट्रपति पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी और कई दिनों से अस्पताल में कोमा और वेंटिलेटर पर अपनी सांसे ले रहे थे.. सोमवार को प्रणब मुखर्जी का अस्पताल में निधन हो गया, जिसकी जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके दी थी खबर आ रही है कि प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार कल 2:30 बजे लोधी श्मशान घाट दिल्ली में होगा..
राष्ट्रपति के निधन के बाद से पूरा देश शोक मना रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य हस्तियों ने ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया है.. केंद्र सरकार ने तो पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है..
बंगाल सरकार ने भी 1 सितंबर को राज्य में शोक घोषित किया है..
गौरतलब है के प्रणव मुखर्जी के निधन पर बांग्लादेश सरकार ने भी राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है..