सभी खबरें

बड़वाह – लोक अदालत में विद्युत बकाए की हुई लाखों की वसूली

बड़वाह  लोक अदालत में हुई लाखों की  वसूली
पत्नी ने पति के दिए वेलेंटाइनडे के प्रपोज को भी स्वीकार किया

लोकेश कोचले की रिपोर्ट

 

 बड़वाह राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली द्वारा आयोजित लोक अदालत का शुभारंभ तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के अध्यक्ष व प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश हर्ष भदोरिया द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश, प्रवीण शिवहरे, सुधीर सिंह निगवाल, जितेंद्र सिंह परमार द्वारा सरस्वती जी व गाँधीजी की तस्वीरों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

तत्समय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पाठक आर सी हिरवे विवेक जोशी विद्युत विभाग के अधिकारी धीरज पाटीदार संदीप पाटिल लोक अभियोजक सीएल मुजाल्दे पैरालीगल वालंटियर कुमारी दीपमाला शर्मा श्रीमती ममता शर्मा आर एन सावलदे कमलसिंह तंवर कुटुंब आश्रय समिति के हीरालाल सोनी न्यायिक कर्मचारी विद्युत विभाग के कर्मचारी व अन्य पक्षकार गण उपस्थित थे।

दिनभर चली लोक अदालत में प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायालय में विद्युत विभाग के लगभग 48 प्रकरणों के निराकरण से  278000 रूपए की वसूली विद्युत विभाग को हुई। प्रवीण शिवहरे के द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायालय में कुल 15 प्रकरणों के निराकरण से 277000 रूपए की वसूली हुई सुधीर सिंह निगवाल के न्यायालय में कुल 7 प्रकरण निराकरण करते हुए 850000 रूपए का लाभ दिलाया गया जबकि श्री जितेन्द्र सिंह परमार के न्यायालय में कुल 6 प्रकरण से 415000 का लाभ दिया गया। पति पत्नी के वैवाहिक विवाद को भी राजीनामा के माध्यम से निराकृत किया गया दोनों ने वेलेंटाइन डे से प्रपोज डे को सार्थक कड़ते हुए राजी मर्जी से प्रस्ताव को स्वीकार किया ।

पक्षकारों को वन विभाग द्वारा अनार पीपल बड़ आदि के लगभग 700 पौधे वितरित किए गए एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया।

नगरपालिका के जलकर व संपत्ति कर के कुल 60 प्रकरणों में 150000 की राशि वसूल की गई। अदालत को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली द्वारा जिंगल बनाकर रेडियो पर प्रसारित भी किया गया है। जबकि पैरालीगल वालिंटियर द्वारा घर.घर जाकर प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। वर्ष 2020 की पहली लोक अदालत आयोजित की गई जो सार्थक रही। आगामी लोक अदालत अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button