युवक को फरारी की सवारी पड़ी महंगी, पुलिस ने बीच सड़क पर लगवाई उठक-बैठक, वीडियो हुआ वायरल
मध्यप्रदेश/इंदौर : लॉकडाउन के बीच एक युवक को पॉर्श की सवारी महंगी पड़ गई। दरअसल, शनिवार को एक युवक कोरोना का हॉट स्पॉट बने इंदौर में एक युवक 85 लाख की पॉर्शे लग्जरी कार लेकर घूमने निकल पड़ा। जिसे बापट चौराहे पर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के जवान ने रोड पर युवक से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई और बाद में चेतवानी देते हुए उसको छोड़ दिया।
अब इसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एमपी 09 सीडब्ल्यू 0001 नंबर की यह कार इंदौर में सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आशा कांफ्रेंसिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं।
वहीं, युवक का कहना है कि मैं खाने के पैकेट बांटकर घर जा रहा था, इस बीच पुलिस ने रोका तो मैंने कार साइड में लगा ली। सुरक्षाकर्मियों ने मेरी एक ना सुनी और बदतमीजी पर उतारू हो गए।
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि जवान ने लॉकडाउन के नियमों का उस युवक से शख्ती से पालन करवाया हैं।