सभी खबरें
अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हुई
- पांच जजों की संवैधानिक पीठ कर रही है सुनवाई
- 18 पुनर्विचार याचिकाएं की गई हैं दाखिल
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने अयोध्या मामले में दाखिल की गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है. यह पीठ कुल 18 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
पीठ में कौन-कौन जज है शामिल?
पांच जजों की पीठ में चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और संजीव खन्ना शामिल है. जो इन याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे.
किसने कितनी याचिकाएं दाखिल की?
सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर को दिए गए फैसले पर 18 पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गई हैं. पक्षकारों की ओर से 9 याचिकाएं दाखिल की गई है. बाकी 9 याचिकाएं अन्य याचिकाकर्ताओ ने दाखिल की हैं.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में बीते माह की नौ तारीख को अपना फैसला सुनाया था.