सभी खबरें

भोपाल में मानसून एक बार फिर सुस्‍त, जानिए कब हो सकती है बारिश

भोपाल/स्वाति वाणी:-
मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सुस्‍त पड़ गया है। प्रदेश में वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। मानसून ट्रफ भी अब दिल्ली के आसपास से गुजर रहा है। इस वजह से प्रदेश में लगातार बारिश के आसार नहीं हैं। अगस्त माह बीतने को है और प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभागों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बारिश की दरकार बनी हुई है। भोपाल में बीते कुछ दिनों से आसमान खुला रहा और रविवार से मंगलवार तक मात्र 3 मिमी मामूली बूंदा-बांदी दर्ज हुई है।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है की इस पूरे सप्ताह आसमान खुला रहेगा और अगस्त के आखिर में ही नया सिस्टम बनने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो भोपाल ग्वालियर मुरैना और सागर जैसे बड़े शहरों में स्थिति ठीक नहीं है। इन जगहों में अभी तक सामान्य कोटे से भी कम बारिश हुई है। प्रदेश के लगभग आधे जिलों में सूखे का संकट मंडराने की आशंका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button