सभी खबरें

इंदौर :- तेजाजी नगर में बैंक डकैती की कोशिश, लॉकर तोड़ पाने में नाक़ामयाब हुए बदमाश

इंदौर /  गरिमा श्रीवास्तव :- इंदौर में बदमाशों द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India ) में डकैती का मामला सामने आया है। बदमाश बैंक में छेद कर अंदर प्रवेश लिए।
सबसे पहले बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाया और फिर बैंक के अंदर प्रवेश लिया। हांलाकि बैंक का लाकर खोल पाने में बदमाश कामयाब नहीं हो पाए।  बदमाशों ने लाकर तोड़ने का बेहद प्रयास किया पर वह असफल हुए।
लॉकर न खोल पाने की वजह  खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुँच चुकी है।  किसी के भी जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।  गार्ड से पूछताछ के बाद बताये गए हुलिए से जांच की जा रही है।
बैंक में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
बता दें कि सीसीटीवी (CCTV) में एक बदमाश का हुलिया कैद हुआ है।  जिसके अनुसार पुलिस मामले की पूरी जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है।  

 

गार्ड के अनुसार करीब 5 – 6 बदमाश डकैती करने आए थे।  
घटना बीते रात कि है जब सभी बैंक कर्मचारी बैंक से जा चुके थे सिर्फ बैंक गार्ड उपस्थित था।
अचानक तभी बदमाशों का गार्ड के सामने जमघट लग गया।
सबसे पहले बदमाशों ने गार्ड के मोबाइल छीने फिर उसे बंधक बनाया और फिर दीवार में छेद कर बैंक के अंदर घुस गए।
सबने मिलकर बैंक के लॉकर को तोड़ने का भरपूर प्रयास किया पर सिर्फ असफलता हाथ लगी। लॉकर न तोड़ पाने के बाद सभी बदमाश खाली हाथ भाग निकले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button