सभी खबरें
इंदौर में कोरोना, भोपाल में कुली शूट, दमोह में बलात्कार, प्रदेश में मची लूट
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में सियासत का दौर जारी हैं। इस समय कांग्रेस हर तरफ से शिवराज सरकार को घेरी हुई हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार ट्वीटर के मध्यम से शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साध रही हैं।
हालही में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीटर एकाउंट से शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं।
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा की – ग्वालियर में आटा, सांवेर में राशन, हरदा में गेहूं, भोपाल में भाषण…. इंदौर में कोरोना, भोपाल में कुली शूट, दमोह में बलात्कार, प्रदेश में मची लूट….. ट्वीट में आगे लिखा गया की रीवा में साधु पिटे, देवास में बेवड़ा महापौर, आईसीयू में लगा ताला, लौटा पनौती का दौर…. चोरी से सरकार, चोरों की सरकार, चोर बनी सरकार, मचा है हाहाकार।