सभी खबरें

तिहाड़ जेल में 2 घंटे तक चली पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की पूछताछ, ईडी ने किया गिरफ्तार 

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को ईडी ने किया गिरफ्तार 

 हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया है | इससे पहले ही ईडी द्वारा उनसे जेल में लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की गई | वहीं, ED द्वारा पी.चिदंबरम की गिरफ्तारी अभी कागजातों में ही डाली गई है | इसके तहत, कोर्ट के निर्देश के पश्चात्  उन्हें तिहाड़ जेल से बाहर निकाला जाएगा |

ईडी को अब तक तिहाड़ जेल से चिदंबरम को बाहर निकालने का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है | चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए ईडी के 3 अधिकारियों की टीम पहुंची थी | गौरतलव है कि एक स्थानीय अदालत के मंगलवार को केन्द्रीय जांच एजेंसी को मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछताछ करने की अनुमति प्रदान की गई थी | 

इसी के साथ कोर्ट द्वारा मंगलवार को ईडी को जरुरत पड़ने पर चिदंबरम को गिरफ्तार करने की अनुमति भी दे दी गई थी | इसके अलावा, बुधवार सुबह चिदंबरम की पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति भी तिहाड़ जेल परिसर पहुंचते नजर आए | बता दें कि कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम लगभग 55 दिन सीबीआई और न्यायिक हिरासत में बिता चुके हैं |

वहीं, 21 अगस्त को उन्हें इस मामले को लेकर गिरफ्तार किया जा चुका था | इसके तहत, ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है | गौरतलव है कि चिदंबरम साल 2004 से 2014 तक संप्रग-1 और संप्रग-2 सरकारों के दौरान केंद्रीय वित्त और गृह मंत्री रह चुके हैं |  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button