सभी खबरें

Realme X2 Pro लॉन्च, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर रियलमी एक्स2 प्रो लॉन्च 

हाल ही में रियलमी एक्स2 प्रो लॉन्च हो चुका है। Realme X2 Pro में कंपनी द्वारा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी एक्स2 प्रो के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसी के साथ फोन में एचडीआर 10+ सर्टिफिकेशन के साथ फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह डीसी डिमिंग 2.0 सपोर्ट से लैस है।

बता दें कि Realme X और रेडमी के20 प्रो दोनों ही हैंडसेट पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस हैं | लेकिन, रियलमी एक्स2 प्रो के फ्रंट पैनल पर दिए गए वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच में सेल्फी कैमरा दिया गया है । Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट हैंडसेट के साथ रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन (Realme X2 Pro Master Edition) को भी लॉन्च किया गया है। 

वहीं बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत चीनी मार्केट में रियलमी एक्स2 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,200 रुपये) है। जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,200 रुपये) और 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,200 रुपये) है। यह हैंडसेट ब्लू और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध होगा। वहीं, Realme X2 Pro चीन में 18 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jingdong, Tmall और Suning Tesco पर उपलब्ध होगा । 

Realme X2 Pro Specifications and Features  

वहीं, इस हैंडसेट की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह अल-सिम (नैनो) वाला रियलमी एक्स2 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर काम करता है । इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले उपलब्ध है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। इसमें डिस्प्ले पैनल डीसी डिमिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम उपलब्ध है। 

Realme X2 Pro के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है | वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है | Realme ब्रांड के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button