Breaking news – सड़को के गड्ढ़े कैलाश विजयवर्गीय के गाल की तरह ,अब जल्द सुधार होगा -मंत्री PC शर्मा
Breaking news – सड़को के गड्ढ़े कैलाश विजयवर्गीय के गाल की तरह ,अब जल्द सुधार होगा -मंत्री PC शर्मा
भोपाल :जनंसपर्क मंत्री PC शर्मा ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा की हम सड़को के गड्ढ़े देखने निकले हैं ,सड़को में सुधारकार्य ज़रूरी हैं क्योंकि
अब हमारी सड़को में चेचक के दाग़ हो गए हैं जो अब कैलाश विजयवर्गीय के गाल की तरह दिखाई दे रहे हैं |
दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी की सड़को की बदहाल स्तिथि अब किसी से छुप नहीं रही है,वही जब पत्रकारों ने सड़को के ऊपर मंत्री जी से सवाल दाग़े तो उन्होंने कहा – मध्यप्रदेश में बारिश अत्याधिक हुई हैं जिसके वजह से सड़को में इतने सारे गड्ढ़े हो गए हैं |
मंत्री PC शर्मा के साथ लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौज़ूद थे ,उन्होंने ही “चेचक के दाग़ ” वाला शब्द का उपयोग किया जिसे जनसम्पर्क मंत्री ने अपने अंदाज में खत्म किया ,इसी के साथ मंत्री PC शर्मा ने कहा कि सज्जन सिंह के नेतृत्व से और कमलनाथ जी के आदेश से हम अच्छी सड़कों मुहैया कराएंगे |
फ़िलहाल हम इसे जल्द 15 दिन के अंदर सुधार कार्य करवाएंगे ,नगर निगम के भी टेंडर हो चुके हैं तो अब कुछ दिनों में चकाचक सड़को पर चलने की सुविधा मिल सकेंगी |