सभी खबरें

जम्मू-कश्मीर की मोबाइल सेवा फिर दौड़ेगी इंटरनेट की पटरी पर,SMS के साथ सरकारी अस्पतालों में चलेगा इंटरनेट

जम्मू-कश्मीर की मोबाइल सेवा फिर दौड़ेगी इंटरनेट की पटरी पर,SMS के साथ सरकारी अस्पतालों में चलेगा इंटरनेट

साल 2019 में मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने का एलान किया था जिसकी वजह से पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर की स्थिति बिगाड़ने की कोशिश में लग गए थे और सरकार को वहां पर मोबाइल सेवा ही बंद करनी पड़ गई थी जिसके बाद मोबाइल सेवा तो शुरु हुई लेकिन इंटरनेट बंद थी और आज यानि की नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर में एसएमएस सर्विस के साथ-साथ इंटरनेट सर्विस शुरु कर दी गई है। बता दें कि कश्मीर घाटी में करीब चार महीने से बंद मोबाइल एसएमएस सेवा फिर से शुरू हो गई. साढ़े चार महीने बाद मंगलवार मध्यरात्रि से कश्मीर में सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा बहाल कर दी गई है. यह कदम नए साल के आगमन के साथ उठाया गया है. हालांकि मोबाइल इंटरनेट के अलावा अधिकतर सेवाएं प्रतिबंध के एक हफ्ते के भीतर जम्मू में शुरू कर दी गई थीं लेकिन कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्ट पेड सेवा कई चरणों में बहाल की गई.

जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल का कहना है कि जम्मू कश्मीर के सभी सरकारी दफ्तरों में ब्रॉडबैंड सुविधा और SMSसुविधा चालू होंगी. उन्होंने कहा, ''कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं, सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवाएं बहाल हो जाएंगी.''

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button