Delhi: नए साल की रात और ज़ोरदार ठंड के बीच CAA के खिलाफ धरना प्रदर्शन रहा जारी, अभी भी लोगों को सरकार से है यह उम्मीद
नई दिल्ली से खाईद जौहर की रिपोर्ट – देश के कई राज्यों में अभी भी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं। राजधानी दिल्ली में इस कानून का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। नए साल के आखिरी दिन मंगलवार को देर कनॉट प्लेस, शाहीन बाग और साकेत समेत दिल्ली के कई स्थानों पर इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कई विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने प्रदर्शन किया और उम्मीद जताई कि नए साल में इस कानून को वापस ले लिया जाएगा।
रात में दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने CAA के खिलाफ नारेबाजी की।
बता दे कि सीएए विरोधियों में सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी और वकील वृंदा ग्रोवर भी शामिल थीं। हाशमी ने कहा, ‘‘विचार शांतिपूर्ण और कलाकत्मक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का हैं। वहीं, ग्रोवर ने कहा, ‘‘ हमने यह जगह इसलिए चुनी क्योंकि हम अपना विरोध शहर के हर हिस्से में ले जाना चाहते हैं। उधर, शाहीन बाग में महिलाओं और कॉलेज विद्यार्थियों समेत बड़ी संख्या लोग प्रदर्शन स्थल पर सीएए का विरोध करने पहुंचे। उनके हाथों में पोस्टर, तख्तियां और तिरंगे थे।