बण्डा : स्वास्थ्य कर्मियों ने संविदा में संविलियन कराने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन सौपा

बण्डा : स्वास्थ्य कर्मियों ने संविदा में संविलियन कराने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन सौपा
द लोकनीति डेस्क बण्डा
कोविड-19 के अंतर्गत कार्यरत समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को संविदा में संविलियन किए जाने को लेकर तहसील बंडा के स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड-19 महामारी की रोकथाम नियंत्रण उपचार हेतु पूरे प्रदेश में विगत 6 महीनों से लगातार अस्थाई पदों पर कार्यरत है विगत 5-6 महीनो से पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 के संदेश एवं पॉजिटिव मरीजों के सीधे संपर्क में रहते हुए इलाज कर रहे हैं मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों की भारी मात्रा में कमी होने के कारण सही इलाज नहीं हो पा रहा है यदि कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों के रूप में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को संविदा में संविलियन कर दिया जाए तो कोविड-19 में स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी हो सकती है।