बोरपानी पंचायत के ग्राम जूनावानी में घटिया सामग्री और बिना राज मिस्त्री के बन रही सड़क
.jpeg)
बोरपानी पंचायत के ग्राम जूनावानी में घटिया सामग्री और बिना राज मिस्त्री के बन रही सड़क
अनिल कजोडे की रिपोर्ट-
आठनेर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोरपानी पंचायत के जूनावानी ग्राम में घटिया सामग्री से क्रंकीट सड़क का निर्माण किया जा रहा है ग्राम की जनता ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को मामले की जानकारी दी।बता दें कि जूनावानी गांव में 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है जिसमें पंचायत के सरपंच सचिव तकनीकी मापदंड का पालन नहीं कर अपनी मनमानी कर रहे हैं गांव के लोगों ने उक्त निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न उठाया है जुनावानी के ग्रामीणों ने पंचायत पर आरोप लगाया कि गांव में बन रही सड़क में सीमेंट गिट्टी रेत का सही मात्रा में उपयोग नहीं किया जा रहा है जिसके कारण गुणवत्ता से निर्माण नहीं हो रहा है बोरपानी के सचिव गणेश सरले के द्वारा तय प्राक्कलन सड़क नहीं बनाई गई है निर्माण सड़क में राजमिस्त्री का उपयोग भी नहीं किया गया ग्रामीणों ने उक्त निर्माण कार्य की जांच करने की मांग रखी है
वही अनंत चौधरी एइइ, जनपद पंचायत आठनेर का कहना है कि जूना वानी सड़क निर्माण कार्य की शिकायत मिली है और तकनीकि अमल मामले की जांच कर रहा है।