सभी खबरें
Badwani: अनियंत्रित होकर पलटी कार, 2 की हुई मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
बड़वानी से हेमंत की रिपोर्ट – बड़वानी के अंजड़ में देर रात एक मारुति अर्टिगा अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा रात करीब 1 बजे का हैं।
बताया जा रहा है कि रात 1 बजे अंजड़ से मंडवाड़ा की ओर जाते समय ये हादसा हुआ। मारुति अर्टिगा गाड़ी नंबर MP46C3007 अनियंत्रित होकर रोड से उतरकर पलटी खा गई। जिसमें कार सवार गणेश सोलंकी किरमोहि, सुमित मोदी की मौत हो गई।
जबकि कार में सवार चार अन्य अंकित भादू, हरे सिंह, लक्की, और अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें फ़ौरन बड़वानी के अस्पताल रेफर करा गया। फ़िलहाल इन सभी का वहां इलाज चल रहा हैं।