मैसूरु के एनजीओ ने फिल्म ‘गुड न्यूज’ के विषय पर जताई आपत्ति, दायर की जनहित याचिका

मैसूरु के एनजीओ ने फिल्म ‘गुड न्यूज’ के विषय पर जताई आपत्ति, दायर की जनहित याचिका
अक्षय कुमार,करीना कपूर,दिलजीत और कियारा की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म गुड न्यूज विवादों में घिर गई है,जिसकी रिलीज़ को रोकने के लिए एक एनजीओ द्वारा जनहित याचिका दायर की गई
क्या है पूरा मामला
फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका (पीआईएल) कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर की गई है. फिल्म में यह दिखाया गया है कि 'बत्रा' उपनाम के दो दंपति एक निजी क्लिनिक को बच्चा पैदा करने के लिए आईवीएफ सहायता के लिए चुनते हैं. हालांकि, क्लिनिक गलती से शुक्राणुओं को बदल देता है, जिससे उलझन पैदा हो जाती है. सूत्रों के मुताबिक मैसूरु स्थित एक एनजीओ ने फिल्म के विषय पर आपत्ति जताई है. यस ट्रस्ट नामक एक एनजीओ के अध्यक्ष मीर समीम रजा ने जनहित याचिका दायर की है.
क्या कहा गया याचिका में
याचिका में कहा गया है कि फिल्म का विषय उलझन पैदा करता है क्योंकि इसे देखने के बाद दर्शकों को इस बात पर यकीन हो सकता है कि इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) केंद्र अक्सर ऐसी गलतियां करते हैं, जिससे उनके व्यापार पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.