BJP नेता की हुई उज्जैन CSP से झड़प, 48 घंटे के अंदर किया तबादला, देखें वीडियो

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट : दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) उज्जैन दौरे पर पहुंचे थे। इसी दौरान बीजेपी नेेता ओम अग्रवाल (BJP Leader Om Agarwal) हेलीपैड पर अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। तभी उनकी झड़प वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में बीजेपी नेेत और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की होती हुई दिखाई दे रहीं हैं।
हालांकि, विवाद बढ़ता देख मौके पर सीएसपी (CSP) पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया। लेकिन इस दौरान बीजेपी के नेता रितु केवरे से उलझ गए और सीएसपी को ट्रांसफर कराने की लगातार धमकी दे डाली।
बता दे कि उज्जैन सीएसपी (Ujjain CSP) को बीजेपी नेता (BJP Leader) से पंगा लेना महंगा पड़ गया हैं। 48 घंटों के अंदर सीएसपी रितु केवारे का ट्रांसफर उज्जैन से ग्वालियर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह (Amarendra Singh) ने मोर्चा संभालते हुए ये तबादला किया हैं।
https://twitter.com/RangwalRajesh/status/1307348250551181314?s=19
Tweet By – Rajesh Rangwal