कटनी -: जिले के ग्राम बिलहरी में चौरसिया समाज ने किया धरना प्रदर्शन

ढीमरखेड़ा कटनी से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – : कटनी जिले के ग्राम बिलहरी में समस्त पान कृषकों की जनभागीदारी के साथ-साथ अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में सभी पान कृषकों ने अपनी मांग में यह बात रखी कि लॉकडाउन के कारण हम सभी किसानों की फसल मार्केट एवं मंडी बंद होने से पूर्णतः खराब हो गई है। जिससे भारी मात्रा में आर्थिक क्षति हुई है। किसानों की अग्रिम जीविकोपार्जन एवं रोजगार हेतु सभी परिवारों को क्षतिपूर्ति आर्थिक मदद की अति आवश्यकता है। किसानों की स्थिति को देखते हुए प्रति परिवार 50000 रुपया प्रदान करने की अविलंब कृपा करें। धरना प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार महोदय को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन को सौंपते हुए गुलाबचंद चौरसिया, हुकुमचंद चौरसिया, सोहनलाल चौरसिया, केशव चौरसिया, नारायण चौरसिया, रामरतन चौरसिया, आसाराम, सुरेंद्र कुमार, देवीदीन, लक्ष्मी, विजय चौरसिया, और उमरिया पान से चंद्रकांत चंदू भाई चौरसिया मौजूद रहे।