अभिनेत्री पायल घोष ने लगाए अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप, कहा "जो हुआ वो होना नहीं चाहिए था", राष्ट्रीय महिला आयोग ने ली सुध

पायल घोष ने लगाए अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप, कहा “जो हुआ वो होना नहीं चाहिए था”
इन दिनों बॉलीवुड में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है इसी बीच अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
पायल घोष ने कहा कि उन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया। जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था। कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो किसी भी चीज के लिए तैयार है। ये मुझे आज भी परेशान करता है.. अब इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग के चेयरपर्सन का बयान आया है उन्होंने कहा है कि कल रात मैंने पायल घोष का एक ट्वीट देखा जिसमें वो अनुराग कश्यप पर 2015 में उनके साथ किए यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं। उन्हें इस मामले में मुझे एक शिकायत भेजनी होगी जिसके बाद हम इस मामले को देखेंगे और इसे पुलिस के समक्ष उठाएंगे.