बलात्कारियों को फाँसी के तख़्ते पर चढ़ाने वाले कानून के लिए स्वाति मालीवाल बैठेगी आमरण अनशन पर
.jpg)
- आमरण अनशन पर बैठेगी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष
- ट्वीटर पर किया ऐलान
हैदराबाद में हुई बलात्कार की घटना से पूरा देश ग़मगीन है. देश भर के अलग-अलग इलाकों से लोग सड़क पर उतर कर आरोपियों को सज़ा देने की मांग कर रहे है. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने एक घोषणा की है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि – “बहुत हो गया! नन्ही 6 साल की बेटी और प्रियंका रेडी की चीख़ें मुझे 2 मिनट बैठने नही दे रही. रेपिस्ट को हर हाल में 6 महीने में फाँसी हो. इस क़ानून को लागू करवाने के लिए मैं कल से जंतर मंतर पे आमरण अनशन पे बैठ रही हूँ. तब तक अनशन करूँगी जब तक महिलायों को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती.”
बहुत हो गया! नन्ही 6 साल की बेटी & प्रियंका रेडी की चीख़ें मुझे 2 मिनट बैठने नही दे रही।
रेपिस्ट को हर हाल में 6 महीने में फाँसी हो -इस क़ानून को लागू करवाने के लिए मैं कल से जंतर मंतर पे आमरण अनशन पे बैठ रही हूँ।
तब तक अनशन करूँगी जब तक महिलायों को सुरक्षा की गैरंटी न मिलती!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 2, 2019