बड़वानी : कोरोना के कर्म योद्धा चिकित्सकों का आशा ग्राम में हुआ सम्मान

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – : नेशनल डॉक्टर्स डे ऐसे सेवाभावी चिकित्सकों की सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करने का दिवस है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को स्वास्थ्य संबल प्रदान करने के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवती के सेवाभावी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरुण मोहरानी एवं डॉक्टर अमित रमेने का सम्मान आशा ग्राम में किया गया ।
उल्लेखनीय है कि डाॅ. मोहरानी ने कोरोना वायरस के कारण जिले में आई आपदा के दौरान कलेक्टर कार्यालय में बने जिला कंट्रोल रूम में चिकित्सक का दायित्व पूरी मुस्तैदी के साथ निभा कर लोगों को टेलिफोनिक चिकित्सीय परामर्श देने के साथ-साथ आवश्यक सेवाएं भी प्रदान की । इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवती भी पहुंच कर प्रतिदिन अपनी चिकित्सा सेवा भी जारी रखी । इसी प्रकार कोरोना संक्रमण के दौरान नियुक्त डॉक्टर अमित रमेने के द्वारा भी पूरी निष्ठा के साथ जिला चिकित्सालय में सेवाएं प्रदान कर कोरोना से पीड़ित लोगों की चिकित्सा में अहम भूमिका का निर्वाह किया गया ।
उक्त दोनों चिकित्सकों को आशा ग्राम ट्रस्ट बड़वानी एवं सम विकास सेवा संस्थान के द्वारा शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनकी चिकित्सा सेवाओं के प्रति आभार भी जताया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सर्व सचिन दुबे, मणिराम नायडू, मनीष पाटीदार, विकास श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा, नीता दुबे आदि उपस्थित थे ।