क्रिकेट भारतीय U-19 क्रिकेट टीम में झारखंड के दो लाल को मिली जगह
- U-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई
- झारखंड के दो खिलाड़ियों को जगह दी गई है
- विश्व कप आगामी 17 जनवरी से 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में होनेवाले U-19 क्रिकेट विश्व कप (Under Nineteen Cricket World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा हो गई| भारतीय टीम में झारखंड के दो खिलाड़ियों सुशांत मिश्रा और कुमार कुशाग्र को जगह दी गई है| सुशांत तेज़ गेंदबाज़ हैं जबकि कुशाग्र विकेट कीपर और बल्लेबाज की भूमिका टीम के लिए निभाएंगे|
भारत के महान विकेट कीपर धोनी के बाद एक और विकेट कीपर झारखण्ड ने भारत को दिया| न्यूज़ीलैंड में विश्व विजयी टीम के सदस्य रहे झारखंड के लेग स्पिनर पंकज यादव को टीम में स्थान नहीं मिला है. विश्व कप आगामी 17 जनवरी से 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा.
भारतीय टीम विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी और उसके बाद चतुष्कोणीय प्रतियोगिता में भी भाग लेगी. चतुष्कोणीय प्रतियोगिता में भारत के अलावा न्यूज़ीलैंड, ज़िम्बाब्वे व मेज़बान दक्षिण अफ्रीका की टीम भी भाग लेगी|