ग्वालियर :- व्यापार मेले में लगी आग से 1 करोड़ रूपए तक का नुक़सान, महिंद्रा कंपनी की 6 गाड़ियां जलीं

ग्वालियर / गरिमा श्रीवास्तव :- बीते रात ग्वालियर (Gwalior) में लगे व्यापार मेले में आग लग गई। आग की चपेट में महिंद्रा (Mahindra) शोरूम यार्ड में रखी 6 नयी गाड़ियाँ जल गई।
घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और आग पर काबू पाया गया पर तब तक बिलकुल नई 6 गाड़ियां जल चुकी थी।
इस भयावह आग की चपेट में आने से 1 करोड़ से ज़्यादा रुपयों का नुक़सान हुआ।
शोरूम पर तैनात गार्ड ने फायर ब्रिगेड और शो-रूम के मालिक मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शोरूम के मालिक मुकेश शर्मा ने बताया कि इस भयावह आग से उन्हें भारी नुकसान हुआ, 70 लाख तक की स्कार्पियो और 30 लाख के कीमत तक की बोलेरो जल कर स्वाहा हो गई।
आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
शोरूम के अंदर 50 से ज्यादा गाड़ियां रखी हुई थीं. साथ ही आसपास फोर व्हीलर और टू व्हीलर के भी कई शोरूम हैं।
वहीं मेला थाना के प्रभारी प्रभाल सिंह यादव ने कहा कि आग लगने के मुख्य वजह की जाँच की जा रही है।