HYDERABAD : स्विगी के मुस्लिम डिलीवरी बॉय से हिन्दू ग्राहक ने खाना लेने से किया मना

हैदराबाद में एक हिन्दू शख़्श ने मुस्लिम डिलीवरी से खाना लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद डेलिवरी बॉय ने शिकायत दर्ज कराई. हैदराबाद पुलिस ने हिन्दू ग्राहक पर केस दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला ?
यह पूरा मामला हैदराबाद के अलीबाद इलाके का है. जहाँ अजय कुमार नाम के एक हिन्दू ग्राहक ने मुदस्सिर नाम के मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय के हाथों से खाना लेने से मना कर दिया. घटना के बाद मुदस्सिर ने अजय कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अजय ने फ़ूड डिलवरी एप से चिकन-65 का आर्डर किया था. जिसके डिलीवरी नोट में उसने लिखा था- “बहुत कम मसालेदार और कृपया हिंदू डिलीवरी व्यक्ति का ही चयन करें. सभी रेटिंग इसके आधार पर होगी ”
मुदस्सिर ने 'मजलिस बचाओ तहरीक' संगठन के अध्यक्ष अमजद उल्ला खान के सामने इस घटना का ज़िक्र किया. अमजद ने gulfnews.com की ख़बर को अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर भी किया.
India: Customer returns food delivered by Muslim rider, News in @gulf_news
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) October 26, 2019
गौरतलब है की इससे पहले मध्य प्रदेश में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. जिसमे ज़ोमैटो के मुस्लिम डिलीवरी बॉय से एक हिन्दू ग्राहक ने आर्डर लेने से मना कर दिया था.