सभी खबरें
कोल्डप्ले की अगली एल्बम नवंबर में होगी रिलीज़
संगीत की दुनिया में धमाल मचाने वाला रॉक बैंड कोल्डप्ले एक नया एल्बम लेकर आ रहा है. कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है. जिसके दुनियाभर में करोडो चाहनेवाले है. बैंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई एल्बम की घोषणा की है. एल्बम का नाम “एवरीडे लाइफ” होगा. जो अगले महीने 22 नवंबर को रिलीज़ होगी.
कुछ इस तरह की कोल्डप्ले ने नई एल्बम की घोषणा-
बता दे कि कोल्डप्ले की पिछली एल्बम “A Head Full of Dreams” थी. जो साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. इसके गीत UP AND UP और Hymn for the Weekend को लोगों ने खासा पसंद किया था. बैंड के भारत में भी बड़ी संख्या में प्रसंशक है.