सभी खबरें
धर्मेंद्र की पहली wife औऱ बच्चों की ज़िंदगी में मैंने नहीं दिया कभी दख़ल :हेमा मालिनी ,
धर्मेंद्र की पहली wife औऱ बच्चों की ज़िंदगी में मैंने नहीं दिया कभी दख़ल :हेमा मालिनी
अभिनेता धर्मेंद्र पाजी से शादी करने के इतने साल बाद हेमा मालिनी ने किया ख़ुलासा
अभिनेता धर्मेंद्र(dharmendra) से शादी करने पर एक अंग्रेजी अख़बार (Deccan Chronicle) से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा “में यह सुनिश्चित करना चाहती
थी…कि इस शादी से किसी को ठेस ना पहुंचे | ” उन्होंने आगे कहा ,”धर्मेंद्र की पत्नी के नाते और उनके बच्चों की जिंदगी में मैंने कभी दखलअंदाजी नहीं की ….
मैंने शादी की लेक़िन उन्हें कभी उनके परिवार से दूर नहीं ले गई |
धर्मेंद्र पाजी की पहली शादी
धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी। उनकी पहली शादी से उनके दो बेटे, सनी और बॉबी, सफल अभिनेता और दो बेटियाँ विजिता और अजिता हैं।