"आइटम पर बवाल" – कमलनाथ को लेकर ये क्या बोल गई सांसद साध्वी प्रज्ञा, बना चर्चा का विषय

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) द्वारा इमरती देवी (Imarti Devi) को आइटम (Item) कहे जाने के बाद से प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं। भाजपा के तमाम नेता कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी को घेरे हुए हैं। इसी बीच भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा हैं।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Prgya Singh Thakur) ने कहा कि मुझे ऐसे शख्स के बुद्धि पर तरस आता है, जो किसी नारी को आइटम कह देता हैं। यह कैसा भारतवासी हैं। जिसे नारी का सम्मान करना नहीं आता। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जल्द से जल्द उस शख्स को अपने शब्द वापस ले लेना चाहिए। नहीं तो उसका बुरा हश्र होने वाला है, जिस तरह रावण के पुतले को जलाकर उस का दहन किया जा रहा हैं। ऐसा ही उसका भी हश्र होगा।
बता दे इस मुद्दे पर प्रदेश में खासा बहस देखने को मिल रही हैं। वही यह मुद्दा देशव्यापी बन गया था। बीजेपी लगातार इस बात पर कमलनाथ (Kamalnath) को घेरती नजर आ रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज, भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता कमलनाथ ने लगातार माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former National President Rahul Gandhi) भी कमलनाथ के इस बयान को गलत बात चुके हैं।