Congress MLA ने किया महापौर का चुनाव लड़ने से इंकार, टिकट की जोड़ तोड़ में लगे ये दो विधायक

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश में भले ही अभी नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन उस से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं।मेयर और अध्यक्ष के पद आरक्षित हो गए। मध्यप्रदेश के इंदौर महापौर की सीट अनारक्षित होने से कई दावेदार सामने आ गए हैं।
इधर, उपचुनाव की जंग हारने के बाद कांग्रेस इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में टिकट की दावेदारी और मारामारी चरम पर हैं। बता दे कि सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस के मौजूदा विधायक टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। कांग्रेस वर्तमान विधायकों पर ही विश्वास जता रही हैं। यहीं वजह है कि कांग्रेस विधायक भी जोड़तोड़ में लगे हुए हैं।
दरअसल, कांग्रेस अपने मौजूदा विधायकों को ही इंदौर मेयर का चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। इंदौर से कांग्रेस इस समय तीन विधायक हैं। जीतू पटवारी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल। इनमें जीतू पटवारी ने तो चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। उसके बाद अब विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल टिकट की जोड़ तोड़ में लग गए हैं। विशाल पटेल का कहना है वे भी मेयर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। पार्टी युवाओं को टिकट देने की पैरवी कर रही है इसलिए उनकी दावेदारी भी मजबूत बनती जा रही हैं। पार्टी टिकट देगी तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे।