सभी खबरें
बिल गेट्स फिर बने दौलत के बादशाह
- पेंटागन के 10 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट के बाद बढ़ी गेट्स की संपत्ति
- ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस को पछाड़ा
- बर्नार्ड अर्नाल्ट 102.7 अरब डॉलर के साथ तीसरे पायदान पर
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स फिर एक बार दुनिया के सबसे धनी इंसान बन गए है. उन्होंने ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस को पछाड़कर ये मुकाम फिर से हासिल किया. बिल गेट्स ने दो साल बाद सबसे अमीर आदमी के रूप में अपनी जगह बनाई है.
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक बिल गेट्स की कुल संपत्ति अब 110 अरब डॉलर हो गई है. संपत्ति में ये वृद्धि माइक्रोसॉफ्ट को पेंटागन से मिले 10 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट के बाद हुई है. बता दे कि पेंटागन ने माइक्रोसॉफ्ट को क्लाउड कंप्यूटिंग का कॉन्ट्रैक्ट दिया है.
गौरतलब है कि अमेज़न के शेयर में 2% की गिरावट के चलते जेफ़ बेजॉस की संपत्ति 108.7 अरब डॉलर हो गई. तो वहीं माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 4 फीसदी की बढ़त हुई. जिसके चलते बिल गेट्स की संपत्ति 110 अरब डॉलर पर पहुँच गई.