Maharashtra breaking news live शाम होते होते बाज़ी पलटते दिखा
देश में शनिवार को क्रिकेट में कप्तान कोहली तो राजनीति में देवेंद्र फणनवीस के साथ अजित पवार ने जो खेल खेला है अश्चार्यजनक है| महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार एक लंबा दिन था. इस दिन देश ने राजनीति का जो खेल देखा, वो शायद पहले नहीं देखा था|
शुक्रवार शाम को शिवसेना के उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बना रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार सुबह-सुबह भाजपा के देवेंद्र फणनवीस के साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते नज़र आए. | महाराष्ट्र की राजनीति की बिसात पर अजित पवार की इस चाल ने सबको चौंका दिया. उन लोगों को भी, जो उन्हें बेहद क़रीब से जानते हैं.
शाम होते-होते राजनीतिक की ये बाज़ी पूरी तरह बदली हुई नज़र आई| अजित पवार को राजभवन में भाजपा की सरकार बना रहे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ लेते देखने वाले एनसीपी के कई विधायक शाम होते-होते पार्टी नेता शरद पवार के पास पहुंच गए और सत्ता के खेल के समीकरण फिर बदल गए|