सभी खबरें
धार :- आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब जप्त

धार :- आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब जप्त
धार/मनीष आमले :- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में जिले के वृत्त सागौर में मुखबिर से मिली अवैध शराब सूचना के आधार पर वृत्त सागौर की टीम द्वारा सागौर कुटी के पास दबिश देकर 150 पाव देशी मदिरा मसाला जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के अंतर्गत 02 प्रकरण कायम विवेचना लिया गया।
संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 12,000/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी, आबकारी उप निरीक्षक रोहित मुकाती एवं आबकारी आरक्षक अलपसिंह चौहान द्वारा की गई।