लचर कानून से बलात्कारियों की हिम्मत बढ़ रही,मुजफ्फरनगर में रेप का केस वापस न लेने पर महिला पर तेजाब का हमला

लचर कानून से बलात्कारियों की हिम्मत बढ़ रही,मुजफ्फरनगर में रेप का केस वापस न लेने पर महिला पर तेजाब का हमला
- बल्ताकारियों के हौसलें बढ़ रहे
- महिला पर हुआ तेजाब से हमला
- चार आरोपियों पर रेप का केस चल रहा था
देशभर में बलात्कारियों के हौसले बुलंद हो रहे है और इसकी एक वजह है हमारी कानून व्यवस्था का बेहद लचर होना। दोषी खुलेआम घूमते है और जब महिलाएं आवाज़ उठाती है तो उन्हें जला दिया जाता है। और तब न्याय व्यवस्था की नींद टूटती है फिर भी कुछ नही हो पाता है। एक तरफ देश का गुस्सा उन्नाव पीड़िता के अन्याय को लेकर ठंडा भी नही हुआ था कि उत्तरप्रदेश के उन्नाव में एक बलात्कार पीड़िता को जलाने की घटना से एक दिन पहले मुजफ्फरनगर में 30 साल की महिला पर चार व्यक्तियों द्वारा तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि चारों व्यक्तियों ने अदालत से बलात्कार का मामला वापस न लेने पर महिला पर तेजाब से हमला किया.
उन्होंने कहा कि महिला तीस प्रतिशत तक जल गई है और मेरठ के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. शाहपुर थाने के क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार रात को चारों व्यक्ति महिला के घर में जबरन घुस गए. और चारों व्यक्तियों ने महिला पर तेजाब फेंक दिया क्योंकि महिला ने उनके खिलाफ यहां एक अदालत में चल रहे बलात्कार के मामले को वापस लेने से मना कर दिया था. त्रिपाठी ने बताया कि महिला पर तेजाब से हमला करने में शामिल चारों व्यक्तियों की पहचान आरिफ, शाहनवाज, शरीफ और आबिद के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि चारों फरार हैं लेकिन उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.