सभी खबरें
जर्सी में देखने को मिलेगी बाप-बेटे की जोड़ी

- पिता पंकज कपूर एक संरक्षक की भूमिका अदा करेंगे
- शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में होंगी
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म जर्सी की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म से जुडी एक खबर आई है कि अब उनके पिता भी फिल्म में नज़र आएंगे. फिल्म में उनके पिता पंकज कपूर एक संरक्षक की भूमिका अदा करेंगे.
फिल्म से जुड़ने पर पंकज कपूर ने कहा कि मैं फिल्म से जुड़ने पर उत्साहित हूँ. मुझे फिल्म की कहानी मजबूत लगी है. फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानौरी कर रहे हैं. ओरिजिनल फिल्म को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में होंगी.