हमने तो चुनाव की घोषणा कर दी थी, कांग्रेस ही अदालत गई : नरोत्तम मिश्रा
भोपाल : पंचायत चुनाव को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट द्वारा आए फ़ैसले के बाद प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। विपक्ष के बयानों पर सरकार लगातार पलटवार कर रहीं है।
अब इस मामलें में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्टी अदालत गई थी, हमने तो चुनाव की घोषणा कर दी थी चुनाव की तैयारियाँ शुरू कर दी थी। अब भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं, हमारी पार्टी ने 3-3 मुख्यमंत्री प्रदेश को दिए, कांग्रेस पार्टी ने एक भी मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग का नहीं दिया ना ही नेता प्रतिपक्ष दिया, बल्कि पिछड़ा वर्ग के नेताओ का हक़ छीनने का काम किया है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अरुण यादव प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले थे मगर वह भी छीन कर कमलनाथ में अपने पास रख लिया।
वहीं, CM के विदेश यात्रा निरस्त होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार पिछड़ा वर्ग के हक़ के लिए कृत संकल्पित हैं, इसलिए CM ने विदेश यात्रा निरस्त की है।