ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

राम नवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, बावड़ी की छत धंसने से 25 से ज्यादा लोग गिरे, रेस्क्यू जारी

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रामनवमी पर्व मना रहे लोगों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। हादसा होते ही वहां पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां पहुंची हैं और गिरे लोगों को बाहर निकालने रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। घायलों में महिला-पुरुष और यवा शामिल बताए जाते हैं। समाचार के लिखे जाने तक रेस्क्यू अभियान चल रहा था। हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। घायलों को बावड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटनास्थल पर राहत और बचाव काम जारी है। मौके पर कलेक्टर इलैयाराजा टी और इंदौर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा भी पहुंचे हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में हुए हादसे की जानकारी मांगी है। सीएम शिवराज ने कलेक्टर इलैयाराजा कमिश्नर मकरंद देउसकर से घटना को लेकर बात की। घायलों के बेहतर इलाज और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए। एनडीआरएफ की टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button