धार : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से एक भी पात्र किसान वंचित ना रहे ,कलेक्टर आलोक कुमार सिंह

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – : कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने अपने प्रवास के दौरान ग्राम जेतगड़ में यहां मौजूद पटवारियों से चर्चा की। पूछा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत कितने किसानों को लाभ मिल रहा है और कितने किसान शेष है। साथ ही उन्होने कहा कि जो पात्र किसान अभी तक इससे वंचित रहे हैं, उनके दस्तावेज अथवा आधार, बैंक एकाऊंट के साथ कोई दिक्कत है तो किए गए प्रयास के बारे में बताएं। कलेक्टर सिंह ने सभी पटवारियों को निर्देषित किया है कि वे पात्र किसानों से आवष्यक दस्तावेज लेकर योजना में अधिक से अधिक पात्र किसानों को लाभ दिलवाएं। अधीक्षक भू-अभिलेख राधेश्याम धाकड़ ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रचलित है। जिसके अन्तर्गत सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ दिया जाना है। पात्र कृषक को प्रति चार माह में दो हजार रूपए के मान से छह हजार रूपए वार्षिक का लाभ प्राप्त होगा।
जिला प्रशासन ने जिले के किसानों से अपील की है कि जिन पात्र किसानों को दस्तावेजों के अभाव में योजना का लाभ नही मिल सका है, वे सभी किसान अपने नजदीकी कियोस्क सेेंटर में जाकर सावधानीपूर्वक https://fw-pmkisan-gov-in पर अपना सही आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं बैंक अकाउंट नंबर, आईएफसी कोड तथा बी-1 खसरे की प्रति के साथ अपना डाटा फीड करवाए या अपने हल्के के पटवारी को अपना सही आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं बैंक अकाउंट नंबर, आईएफसी कोड तथा बी-1 खसरे की प्रति उपलब्ध करवाए। साथ ही वन पट्टाधारी कृृषक भी अपना वन अधिकार पट्टा के साथ उपरोक्त दस्तावेज सहित कियोस्क सेंटर में फीड कराए या संबंधित हल्का पटवारी को समस्त दस्तावेज उपलब्ध करवाए। जिससे जिले के समस्त पात्र किसानों को योजना का लाभ यथाषीघ्र दिलवाया जा सके।