बड़वानी : कलेक्टर ने तलून की पहाड़ी पर पहुंचकर देखा मेडिकल कॉलेज हेतु 35 एकड़ जमीन

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – : बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने ग्राम तलून की पहाड़ी पर 35 एकड़ जमीन का चयन मेडिकल कॉलेज के लिए किया है। अब शीघ्र ही इस भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया जाएगा। जिससे बड़वानी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव को पुख्ता आधार मिल सके।
कलेक्टर अमित तोमर ने जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम तथा बड़वानी तहसीलदार राजेश पाटीदार के साथ इस पहाड़ी पर फोर व्हील वाहनो के माध्यम से पहुंचकर संपूर्ण पहाड़ी की प्रदक्षिणा की। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित तहसीलदार पाटीदार को निर्देशित किया कि वे पहाड़ी पर समतल इस भू-भाग को मेडिकल कॉलेज हेतु आरक्षित करने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करवाएं । जिससे इस भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया जा सके एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मेडिकल कॉलेज बड़वानी में खोलने के प्रस्ताव में इसको उल्लेखित किया जा सके। जिससे बड़वानी में भी मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल सके ।