बिजली वसूली के दौरान महिला के साथ बदसलूकीः ऊर्जा मंत्री ने गठित की कमेटी

भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली बिल वसूली के दौरान एक महिला से बदसलूकी की। जिले के देवरी में राजस्व वसूली के दौरान बिजली विभाग के कर्मियों ने अकेली महिला के घर में घुसकर दुर्व्यवहार कर सामग्री जब्त की थी। वहीं अब इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश के बाद जांच कमेटी गठित की गई है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के संचालक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव समिति के अध्यक्ष होंगे। समिति में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड भोपाल के मुख्य महाप्रबंधक शैलेन्द्र सक्सेना और मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सागर के मुख्य अभियंता केएल वर्मा सदस्य होगें। कमेटी घटनास्थल पर जाकर पूरी जांच करेगी। इस मामले में 15 दिन के अंदर घटना की पूरी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए है।
बता दें कि देवरी के कौशल किशोर वार्ड में बिजली कंपनी के कर्मचारी बकाया बिजली बिल की वसूली करने के लिए पहुंचे थे। जहां रेखा अहिरवार के नाम पर 19 हजार 473 रुपए बिल बकाया था। नोटिस जारी करने के बाद भी बिल जमा नहीं करने पर कंपनी के कर्मचारी उसकी सास के घर पहुंचे और पलंग समेत दूसरा सामान जब्त कर गाड़ी में रख लिया। वहीं सामान की कुर्की होते देख घर में नहा रही महिला आधे कपड़े पहने ही बाहर भागी। कर्मचारियों को सामान जब्त करने से रोका, लेकिन वे नहीं माने और सामान ले जाने लगे। इसके बाद महिला आधे कपड़े पहने ही उनके पीछे दौड़ी। वाहन के पास जाकर सामान वापस लिया। इस दौरान महिला का किसी ने VIDEO बनाकर वायरल कर दिया। महिला ने बताया कि उसका बेटा और बहू उसे छोड़कर चले गए हैं। वे साथ नहीं रहते हैं। बिजली कनेक्शन बहू रेखा के नाम पर है। इसके बाद महिला का सामान मौके पर ही लौटा दिया गया।