सभी खबरें
Bhopal :- एसिड बिक्री पर लगाम की तैयारी में जुटी सरकार,एमपी ऑनलाइन से लाइसेंस के लिए कर सकते हैं आवेदन

- एसिड बिक्री पर लगेंगे लगाम
- कलेक्टर ऑफिस से जारी किये जाएंगे लाइसेंस
- एमपी ऑनलाइन के पोर्टल से कर सकेंगे आवेदन
- बिना लाइसेंस के एसिड बेचने पर तुरंत होगी एफआईआर
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :– मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) एसिड बिक्री पर लगाम लगाने के तैयारी में जुट गई है। अब बिना लाइसेंस के एसिड बेचने पर कार्रवाई होगी। एसिड बेचने के लिए लाइसेंस कलेक्टर ऑफिस से जारी होंगे। बिना लाइसेंस के अब कोई भी एसिड नहीं बेच सकता है। आए दिन एसिड अटैक को लेकर सरकार बहुत सजग हो गई है। एसिड बहुत आसानी से उपलब्ध होना एसिड अटैक का मुख्य कारण था।
प्रदेश में अगर किसी को एसिड के लाइसेंस चाहिए होंगे तो एमपी के पोर्टल एमपी ऑनलाइन(MP Online) द्वारा आवेदन किए जाएँगे।
अगर कोई भी बिना लाइसेंस के एसिड बेचता हुआ मिला तो तुरंत एफआईआर दर्ज़ की जाएगी। जो भी बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से तेज़ाब बेचता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।