कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पर क्यों भड़के लोग ? क्या है कारण ? जानने के लिए करें क्लिक

मुंबई / मशहूर टीवी शो कॉमेडी नाईट के कपिल शर्मा के प्रोग्राम में कई मशहूर कलाकार अक्शर आते रहते रहते हैं। सभी फिल्मी कलाकार अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए शो में आते जाते रहते हैं।
कपिल शर्मा के प्रोग्राम में अतिथि और दर्शक सभी मिलकर खूब हंसी मजाक करते रहते हैं। शो के दौरान कपिल शर्मा कभी-कभी उनकी गेस्ट अर्चना पूरन सिंह का भी मजाक उड़ाते रहते हैं, गौरतलब है कि अर्चना बुरा नहीं मानती बल्कि मजाक के तौर पर आनंद का लुफ्त उठती है।
क्यों भड़के प्रशंसक
कपिल शर्मा शो के दौरान उनकी गेस्ट अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाते रहते हैं।
पिछले कई प्रोग्रामों में लगातार कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाया हें, जो उन्हें अब भारी पड़ रहा है। शुरुआती दौर में उनके चाहने वालों ने इन एपिसोड को खूब इंजॉय किया पर अब अर्चना पूरन सिंह पर किए गए कटाक्ष और मजाक दर्शकों को खटकने लगे हैं। जिस कारण कपिल शर्मा के प्रशंसक नाराज दिखाई दे रहे हैं।
- ट्विटर के जरिए किया विरोध
- कहा- अर्चना है आपसे बड़ी करें उनका सम्मान
- सोशल मीडिया पर विवादी ट्वीट
सोशल मीडिया के जरिए एक प्रशंसकों ने ट्वीट कर लिखा कि डिअर कपिल शर्मा में आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप अर्चना पूरन सिंह को इज्जत देना सीखे। हम सभी जानते हैं कि आप मजाक करते हैं, पर मजाक की सीमा होनी चाहिए। आपका यह व्यवहार अनुचित है