तो क्या सच में बीजेपी दे रही थी पैसा,कांग्रेस के इस विधायक ने किया खुलासा !

भोपाल : मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच रविवार को एक नई तस्वीर सामने आई है। दरअसल लंबे समय से गायब चल रही कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह आज भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर यह बताया कि वह कांग्रेस के साथ हैं।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के बड़े नेता प्रदेश के विपक्षी पार्टी बीजेपी पर अपने विधायकों को किडनैप और खरीदने का आरोप लगा रही थी। इसी बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और अब बिसाहू लाल सिंह का बयान सामने आया है।उन्होंने एक स्वर में कहा है कि उन्हें किसी ने किडनैप नहीं किया था ,तो इससे एक बात साफ हो जाती है कि कांग्रेस हवाई तीर चला रही थी !
बिसाहू लाल सिंह ने आएगी कहा कि उन्हें बीजेपी के तरफ से कोई पैसा का ऑफर नहीं मिला था, साथ ही उनका हर दिन अपने घर वालों से बात होता था।
बैठक में मौजूद उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार में सब ऑल इज़ वैल है। बिसाहू लाल सिंह आदिवासी के प्रमुख चेहरा है।उन्होंने आगे कहा
कि कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।