सभी खबरें
द लोकनीति की खबर का हुआ असर- आयुष्मान योजना के फर्जीवाड़े में पुलिस ने दिए जांच के आदेश

द लोकनीति की खबर का हुआ असर- आयुष्मान योजना के फर्जीवाड़े में पुलिस ने दिए जांच के आदेश
ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के गरीब तबके को 5 करोड़ तक के ईलाज का प्रावधान है।
- इसी के तहत आए दिन अस्पतालों से फर्जीवाड़े की खबरें आ रही हैं।
ताजा मामला जबलपुर के एक अस्पताल का है जहां एक पीड़ित से 50 हजार रूपए ऐठ लिए गए थे। जबकि पीड़ित के पास आयुष्मान भारत का कार्ड था, जिसके तहत मुफ्त ईलाज की व्यवस्था है।
- पीड़ित के परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। इसी के तहत कारवाई की गई है।
’द लोकनीति’ ने किया था प्रमुखता से प्रकाशित
इस खबर को द लोकनीति ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमें इस योजना के तहत होने वाले फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया था।
पुलिस ने दिए जांच के आदेश
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने प्रदेश स्तर पर आयुष्मान योजना में होने वाली धांधली पर कारवाई करने की बात कही है।
दोषियों पर होगी कारवाई
- पुलिस का कहना है कि इसमें कर्मचारी या जो भी अधिकरी संलिप्त पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कारवाई की जाएगी।