कश्मीर के सोनमर्ग और गुलमर्ग में अडानी-अंबानी को जमीन देने की तैयारी में मोदी सरकार : NCP
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
मोदी सरकार अडानी और अंबानी को जमीन देने की योजना बना रही है
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) द्वारा मोदी सरकार पर शिकंजा कसते हुए यह आरोप लगाया गया है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से अब मोदी सरकार वहां अडानी और अंबानी को जमीन देने की योजना का निर्माण कर रही है | दरअसल, आज NCP अपना चुनावी घोषणा-पत्र को जारी करने वाले थे, लेकिन कांग्रेस और दूसरे मित्र पक्षों का साझा घोषणा-पत्र जारी करने के तहत उन्होंने अपना घोषणा-पत्र जारी नहीं किया है |
इस दौरान एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक द्वारा मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा गया है कि देश के गृहमंत्री कल मुंबई में बोले कि कश्मीर में बीते 70 दिन में एक भी गोली नही चली है | अगर सब कुछ इतना ही समान्य है तो आखिर वहां फिर कर्फ्यू क्यों लगाया गया है | क्या गृहमंत्री इसका जवाब देंगे ? आगे उन्होंने कहा है कि भाजपा के खाते में राज्य में विकास कार्य के नाम पर कुछ दिखाने और बताने के लिए नहीं है, इसलिए वह केवल अनुच्छेद 370 पर बात कर रहे हैं |
मलिक ने आगे कहा कि केंद्र सरकार राज्य में अडानी और अंबानी को जमीन देने की तैयारी में जुटी हुई है | इसके तहत, गुलमर्ग और सोनमर्ग में जमीन तय करने का काम भी किया रहा है | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर के अलग झंडे का विरोध करती है | लेकिन। वही सरकार नागालैंड के अलग झंडे पर चुप है | इससे इस बात का खुलासा होता है कि बहजपा की नीति कैसी है |