BJP सांसद Sadhvi Pragya के बाद अब इस मंत्री ने गोडसे को "जी" कहकर किया संबोधित, मच गया बवाल
भोपाल / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी लगातार आमने सामने हैं। प्रदेश में कुछ दिनों से नाथूराम गोडसे को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ हैं। हालही में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। अभी ये मलमा ठंडा नहीं हुआ था कि इसी बीच प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल की जुबान फिसल गई।
बता दे कि प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को गोडसे जी कह कर संबोधित कर दिया। दरअसल वो साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साध रहे थे, लेकिन इसी दौरन उनकी ज़ुबान फिसल गई। और उन्होंने गोडसे को जी कह कर संबोधित किया।
हालांकि जब मंत्री जी को जब अपनी फिसली जुबान का अहसास हुआ तो फिर उन्होंने सुधर करते हुए गोडसे कहकर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए उन्हें को देशद्रोही बताया।