MP में दोबारा बढ़ा Corona का केहर : फरवरी माह में पहली बार मिले इतने संक्रमित, भोपाल-इंदौर में सबसे ज़्यादा

मध्यप्रदेश/भोपाल/इंदौर – मध्यप्रदेश में अब कोरोना दोबारा पैर पसारने लगा हैं। प्रदेश के 52 जिलों में से 40 जिलों में शनिवार को जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मिले हैं। मध्यप्रदेश में अब तक कुल 2 लाख 61 हजार 403 कोरोना संक्रमित केस हो चुके हैं। इनमें से 2 लाख 54 हजार 874 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3861 कोरोना संक्रमितों की मौत की पुष्टि हो चुकी हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 2666 तक पहुंच गई हैं। अब तक कुल 53 लाख 76 हजार 922 सैंपल हो चुके हैं। करीब 3 लाख लोगों को टीका लगाए जा चुके हैं।
बता दे कि फरवरी महीने में पहली बार कोरोना का आंकड़ा 400 के करीब पहुंचा हैं। शनिवार को जारी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 390 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि, बीते 27 दिन की बात की जाए तो नए केस की संख्या 200 से कम रही, जबकि 11 दिन 200 से लेकर 300 और दो दिन से 300 से ज्यादा केस मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा केस इंदौर में 122 और भोपाल में 102 संक्रमित मिले हैं।