सभी खबरें

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद दी प्रतिक्रिया, मूवी को बताया BJP का एजेंडा

भोपाल/प्रियंक केशरवानीः– कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर बनी फिल्म पर लगातार सियासत जारी है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, वहीं इस फिल्म को देखने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस से पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स बीजेपी का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 1989 और 1990 की शुरूआत में आतंकवादियों ने जिस तरह मार-काट की जिस वजह से कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा। उस समय केंद्र मं बीजेपी समर्थित वीपी सिंह की सरकार थी। जगमोहन राज्यपाल थे और नरेंद्र मोदी कश्मीर के बीजेपी प्रभारी थे। और फिल्म में भी यही बताया कि फोन किए जाते थे लेकिन केंद्र में फोन रिसीव नहीं किए जाते थे।

इस सब घटनाओं के बाद विपक्ष नेता राजीव गांधी ने संसद का घेराव किया था। तब जाकर वहां सेना भेजी गई, और फिल्म के जरिए अब कांग्रेस को दोषी बताने की कोशिश की जा रही है। इन 32 साल में 16 साल सरकार BJP की रही। अनुछेद-370 हटने के बाद भी क्या कश्मीरी पंडित वहां जा पाए? 8 साल से मोदी जी की सरकार है। क्या कश्मीरी पंडितों को वहां भेजा गया।

वहीं डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में जम्मू-कश्मीर में 4200 मकान बनाकर कश्मीरी पंडितों को शिफ्ट कराया गया, फिल्म में एक चीज अच्छी लगी वो है महात्मा गांधी का प्यार-अंहिसा का पैगाम, इसी से सभी सॉल्यूशन निकाल सकते हैं। कांग्रेस हमेंशा सॉल्यूशन पर जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button