इस ऐप पर वीडियो बनाओ और पैसे कमाओ

यंग जेनरेशन को वीडियो ऐप टिक टॉक, विगो, हेलो ऐप काफी पसंद है। यह ऐसे ऐप है जो आपको अपने वीडियो अपलोड करने का एक मौका देती है। ऐसे में बाजार में एक नया ऐप आ रहा है। टिक टॉक ने डाउनलोड के मामले में दुनिया भर के कई एप्स के डाउनलोड रिकॉर्ड को तोड़ा है। ऐसे में अब इसे टक्कर देने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बाइट अब मोबाइल के लिए भी आ गया है। दिलचस्प बात यह है कि यह प्लेटफार्म आने वाले समय में कंपनी रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल भी लेकर आएगी। रेवेन्यू शेयरिंग से उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा। गौरतलब है कि वीडियो बनाने के एवज में पैसे भी दिए जा सकते हैं। बाइट ऐप को पॉपुलर ऐप वाइन (vine ) के आगे का वर्जन के तौर पर भी देखा जा सकता है।बाइट (byte ) में 6 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया जा सकता है। टेक क्रंच को दिए गए एक इंटरव्यू में इस ऐप के डेवलपर डॉम हॉफमैन ने कहा कि जल्द ही रेवेन्यू शेयरिंग सिस्टम लाया जाएगा जिससे लोगों को वीडियो बनाने के एवज में पैसे दिए जा सकेंगे। आने वाले समय में कंपनी विज्ञापन और रेवेन्यू शेयरिंग पर भी विस्तार से काम करेगी। फिलहाल बाइट ऐप भारत में उपलब्ध नहीं है। जल्द ही कंपनी बाइट ऐप को भारत में भी लांच कर सकती है।