भारतीय सेना ने पीओके में 4 आतंकी कैंप को किया ध्वस्त, कई पाकिस्तानी सैनिक ढेर
भारतीय सेना की कार्रवाई में 4 आतंकी कैंप का खात्मा
6 से 10 पाकिस्तानी सैनिक की मारे जाने की खबर
आर्मी चीफ बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने पुष्टि की है कि भारतीय सेना की ओर से पीओके (PoK) में आतंकी कैंप को नष्ट किया गया है । उन्होंने जानकारी व्यक्त की है कि भारतीय सेना द्वारा अपने इस ऑपरेशन में शनिवार और रविवार की रात को पीआके स्थित आतंकी कैंपों पर तोप से निशाना बनाया है ।
जनरल रावत ने बताया कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 6 से 10 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे जा चुके हैं, जबकि पीओके स्थित 3 आतंकी कैंप पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं । इन आतंकी कैंपों पर हुए हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है । उन्होंने आगे लिखा है कि कश्मीर में शांति का माहौल है। सेब के कारोबार सहित सभी कारोबार जारी हैं।
वहीं, पाकिस्तान की कोशिश यह है कि वहां शांति का माहौल न बने ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया जा सके कि 370 हटने के बाद से कश्मीर में माहौल ठीक नहीं है। हमने आर्टिलरी गन्स के माध्यम से आतंकी कैंपों को टारगेट किया।