चित्रकोट: बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान, इस प्रत्याशी ने कर दिया 20 हज़ार वोटों से जीतने का दावा
चित्रकोट: चित्रकोट में वोटिंग जारी हैं। आज सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षा जवान तैनात हैं। बता दे कि चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं। यहां से बीजेपी प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप और कांग्रेस की और से राजमन बेंजाम इरपा चुनावी मैदान में हैं।
खबरों के मुताबिक, चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम इरपा के मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद रहा। उनके परिवार ने भी अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डालें। बता दे कि वोट डालने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम इरपा ने अपनी जीत का दावा भी किया। उन्होंने अपनी जीत का दवा करते हुए कहा कि वो चुनाव में 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत रहे हैं।
इस से पहले बीजेपी प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने कोड़ेबेड़ा पोलिंग बूथ पर एपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने भी अपनी जीत की बात कही।
खबरों के अनुसार, चित्रकोट के गाडमरास में EVM खराब होने की खबर मिली। बताया जा रहा है कि EVM खराब होने के कारण सुबह साढ़े दस बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। इसके अलावा बस्तानार क्षेत्र में वोटिंग के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में बहस का मामला सामने आया। फ़िलहाल चित्रकोट में शांतिपूर्ण वोटिंग जारी हैं।